मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case lawyer vikas singh answer actor depression 2013 incident
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (14:10 IST)

रिया चक्रवर्ती ने कहा था कई सालों से डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, अब वकील ने दिया यह जवाब

रिया चक्रवर्ती ने कहा था कई सालों से डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, अब वकील ने दिया यह जवाब - sushant singh rajput case lawyer vikas singh answer actor depression 2013 incident
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर ‍दिन नए खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कई सालों से डिप्रेशन का शिकार थे, जबकि सुशांत के परिवार के वकील ने साफ कहा है कि वह डिप्रेशन की बीमारी का शिकार नहीं थे। 

 
हाल ही में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन सभी सवालों के जवाब दिए जो एक्टर और उनके परिवार पर बीते कुछ दिनों से उठाए जाते रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर सुशांत सिंह द्वारा ली जाने वाली दवाओं की बात की जाए तो जो दवाएं वो ले रहे थे वो घबराहट और बेचैनी दूर करने की होती है ना की डिप्रेशन की।
 
विकास सिंह ने कहा कि जिस तरीके से रिया और उनके करीबी सुशांत के परिवार और खुद सुशांत सिंह पर आरोप लगा रहे हैं वह काफी दुखद है। लगातार आरोपी पक्ष यह कह रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कई सालों से डिप्रेशन की बीमारी का शिकार थे जबकि हकीकत यह है कि सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन नहीं था उनकी हालत तब खराब होनी शुरू हुई जब रिया चक्रवर्ती उनकी जिंदगी में आई।
 
विकास सिंह ने कहा, देखिए जैसा मैंने कहा 2013 या उससे पहले हुआ होगा जब उनकी मां की मौत हुई थी तब भी वो बहुत घबरा गए थे। 2013 में भी कोई छोटा-मोटा इंसीडेंट हुआ होगा लेकिन उनकी कोई मानसिक स्थिति खराब नहीं थी। 2013 में अगर कोई छोटा-मोटा इंसीडेंट हुआ होगा तो... हर किसी की जिंदगी में होता है। हर कोई कभी दवाई खा लेता है कभी कुछ किसी को नींद आने की दिक्कत होती है इसका मतलब ये थोड़े ही है कि मानसिक स्थिति खराब थी।
 
परिवार के वकील विकास सिंह का यह जवाब इस वजह से महत्त्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लगातार अपने इंटरव्यू और बयानों में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि रिया और सुशांत के रिश्ते के पहले से ही सुशांत डिप्रेशन की बीमारी का शिकार थे और वह सालों से इसकी दवा ले रहे थे।
 
ये भी पढ़ें
करिश्मा कपूर के पूर्व पति की पूर्व पत्नी से रणबीर कपूर का नाम जुड़ा था !