शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dwayne johnson the rock says he and family have recovered from covid 19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (12:54 IST)

'द रॉक' परिवार समेत हो गए थे कोरोना का शिकार, वीडियो जारी कर ड्वेन जॉनसन बोले- यह बहुत चुनौतीपूर्ण और मुश्किल

'द रॉक' परिवार समेत हो गए थे कोरोना का शिकार, वीडियो जारी कर ड्वेन जॉनसन बोले- यह बहुत चुनौतीपूर्ण और मुश्किल - dwayne johnson the rock says he and family have recovered from covid 19
द ममी रिटर्न्स, बेवॉच और जुमांजी जैसी हॉलीवुड फिल्मों के एक्टर ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' परिवार समेत कोरोनावायरस का शिकार हो गए थे। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के ‍जरिए बताया की अब वे और उनका परिवार कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं।

 
ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वे, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वे रिकवर हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं।
 
ड्वेन ने कहा कि 'एक बात मैं आपसे कह सकता हूं कि यह बहुत चुनौती पूर्ण और मुश्किल है मेरा दोस्त जिसे सबसे पहले यह हुआ वह सारे नियमों का पालन कर रहा था। पहले दोनों बेटियों को गले में हल्की खराश हुई और उसके बाद मेरी पत्नी और मुझे भी ऐसा हुआ। अभी मुझे ये बताते हुए खुशी है कि एक परिवार के रूप में हम ठीक हैं। हम कोविड 19 मुक्त हैं। स्वस्थ रहने के लिए भगवान का शुक्रिया।'
 
वीडियो में ड्वेन जॉनसन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है। उन्होंने कहा, मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कुछ लोग, जिनमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं, मास्क पहनने का आइडिया लाएंगे और इसे राजनीतिक एजेंडा बनाएं। फैक्ट यह है कि यह सही चीज है और इसे पहनना जिम्मेदारी वाला काम है।
 
द रॉक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सभी लोगों के लिए मेरा मैसेज- अनुशासन में रहें। अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाएं। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें। मास्क पहनें। अपने घर या पार्टियों में लोगों को लेकर सख्त रहें। पॉजिटिव रहें और अपने साथ वाले लोगों का ध्यान रखें।
 
बता दें कि ड्वेन जॉनसन एक्टिंग में आने से पहले रेसलर थे। उनका रिंग नेम द रॉक है। ड्वेन जॉनसन न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत सहित पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो 'ब्लैक एडम' है।
ये भी पढ़ें
इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे चंकी पांडे, बोले- सिनेमाघर नहीं खुलने पर प्राइवेट थिएटर करेंगे बुक