रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas starrer adipurush saif ali khan to play ravan role
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (11:06 IST)

प्रभास से भिड़ेंगे सैफ अली खान, 'आदिपुरुष' में निभाएंगे रावण का किरदार

प्रभास से भिड़ेंगे सैफ अली खान, 'आदिपुरुष' में निभाएंगे रावण का किरदार - prabhas starrer adipurush saif ali khan to play ravan role
निर्देशक ओम राउत ने अपनी अगली फिल्‍म आदिपुरुष के किरदारों की घोषणा कर दी है। इस फिल्‍म में सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। वे फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे। 

 
ओम राउत संग यह सैफ की दूसरी फिल्म है। इससे पले सैफ उनकी ‍फिल्म तानाजी में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं। वहीं इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
 
सैफ की पत्नी करीना कपूर ने आदिपुरुष का नया पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए इतिहास के सबसे हैंडसम विलेन से...माई मैन सैफ अली खान।'
 
यह फि‍ल्म इसके लुक और कहानी को लेकर लगातार चर्चा में य‍ह फिल्‍म रामायण की कहानी से प्रेरित है। लंकेश के नाम की घोषणा के बाद फैंस में बाकी किरदारों के नामों को लेकर उत्‍सुकता पैदा हो गई है। 
 
खबरों के अनुसार, कीर्ति सुरेश सीता के रोल में दिख सकती हैं। बता दें कि इस 3डी एक्शन फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी, जिसे हिन्दी और तेलूगु में शूट किया जाएगा जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इसे डब कर साल 2022 में रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान का निधन, कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती