1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut wants ranbir kapoor ranveer singh and vicky kaushal blood sample for drug test
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (17:08 IST)

कंगना रनौट के निशाने पर कई बॉलीवुड सितारें, ड्रग टेस्ट के लिए सैंपल देने की मांग की

कंगना रनौट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साध रही हैं। वहीं कंगना बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं पर भी निशाना साध रही हैं। कंगना ने दावा किया है कि बॉलीवुड में 99 फीसदी एक्टर ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। 

 
कंगना ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर समेत कई सितारों से ड्रग टेस्ट कराने की अपील की है। 
 
कंगना ने ट्वीट में कहा, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्‍की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए ब्‍लड सैंपल देने की मांग करती हूं। कई बातें हो रही हैं कि ये सितारे कोकीन लेते हैं। मैं चाहती हूं कि ये सितारे ब्‍लड टेस्‍ट कराकर इन बातों का खंडन करें।' कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है।
 
इससे पहले कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड के एक टॉप स्टार ने ड्रग की ओवरडोज ली थी, कंगना ने कहा कि दरअसल वह उस टॉप स्टार के सीक्रेट के बारे में जानती थीं, इसीलिए उसने मुझे जेल भेजने की कोशिश की थी और मुझे बाईपोलर बताकर मुझे मारने की कोशिश की थी।
 
बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही कंगना लगातार इंडस्ट्री के भीतर परिवारवाद सहित अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बोल रही हैं। वहीं सीबीआई सुशांत मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने को तैयार इन सुपरस्टार्स की फिल्में