बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rhea Chakrabortys Brother Showik WhatsApp Chat With Drug Peddler: Wanted a Boom For Dad
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (16:23 IST)

रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने ड्रग सप्लायर से ‘डैड’ के लिए भी मांगी थी ड्रग्स! सामने आए व्हाट्सएप चैट्स

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया राजपूत के भाई शौविक चक्रवर्ती और ड्रग सप्लायर के बीच के चैट्स अब एक निजी न्यूज चैनल के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि रिया और शौविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी ड्रग्स लेते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जो चैट सामने आई है उसमें शौविक, ड्रग सप्लायर से पूछते हैं, ‘भाई कहां हो?’ इस पर जवाब आता है, ‘घर पर हूं’। इस पर शौविक कहते हैं, ‘बूम (मरिजुआना को कोड में बूम भी कहते हैं) चाहिए भाई, डैड चाहते हैं। पता नहीं चला उनका माल खत्म हो गया। इस पर जवाब आता है, ‘मेरे पास भी खत्म हो गया है, कल तक मिल पाएगा।’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चैट में ‘डैड’ शब्द का इस्तेमाल इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए किया गया है या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कोड वर्ड है।

वहीं, सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कल इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनकी पत्नी से पूछताछ की और बताया जाता है कि उनके बेटे की ड्रग सप्लायर के साथ हुई बातचीत के बारे में उनसे पूछताछ की गई। सीबीआई ने इंद्रजीत चक्रवर्ती को बुधवार को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है। CBI और NCB के अलावा ED भी सुशांत मामले की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा हो चुकी हैं एंग्जायटी की शिकार, बोलीं- फ्रेंड्स को इस बारे में कुछ भी पता नहीं