मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chunky panday says if theaters do not open they will book a private theater for no time to die
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (13:08 IST)

इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे चंकी पांडे, बोले- सिनेमाघर नहीं खुलने पर प्राइवेट थिएटर करेंगे बुक

इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे चंकी पांडे, बोले- सिनेमाघर नहीं खुलने पर प्राइवेट थिएटर करेंगे बुक - chunky panday says if theaters do not open they will book a private theater for no time to die
'जेम्स बॉन्ड 007' सीरीज की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का दुनियाभर के फैंस कई महीनों से इंतजार हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे भी जेम्स बॉन्ड 007 के बहुत बड़े फैन हैं। इस सीरीज की नई फिल्म 'नो टाइम टु डाई' को देखने के लिए वे भी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

 
पहले यह फिल्म गर्मियों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण रिलीज को टाल दिया गया था। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। साथ ही बताया गया है कि फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। इसे लेकर फिल्म चंकी पांडे ने कहा कि यह अगर थिएटर्स नहीं खुलते हैं तो इस फिल्म को देखने के लिए प्राइवेट थिएटर बुक करेंगे।
 
खबरों के मुताबिक, 'नो टाइम टू डाई' फिल्म के बारे में बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा, जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्‍म आ रही है। मैं फिल्‍म को थिएटर में जाकर देखने का इंतजार कर रहा हूं जो कि शायद 20 नवंबर को रिलीज हो रही है।

उन्होंने आगे कहा, 'अगर थिएटर्स नहीं खुले तो मैं प्राइवेट थिएटर बुक करूंगा और फिल्‍म देखूंगा।' यह पूछे जाने पर कि फिल्‍म देखने के लिए आप प्राइवेट थिएटर बुक करने जैसा कदम उठाने के बारे में क्‍यों सोच रहे हैं तो इसपर चंकी पांडे ने कहा, 'मैं जेम्‍स बॉन्‍ड फिल्‍म को छोटे पर्दे पर नहीं देखूंगा।'
 
बता दें कि अनलॉक 4 की नई गाइडलाइंस में सरकार ने कुछ चीजों पर राहत दी है। जहां ट्रैवलर्स और होटल बिजनेस के लिए रास्‍ता आसान हुआ। वहीं फिल्मों की शूटिंग भले ही शुरू हो गई है लेकिन सिनेमाघर अब भी बंद रहेंगे। 
 
चंकी पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है। वह जी5 की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन में विलेन का किरदार में नजर आए हैं। इससे पहले वह 'बेगम जान' और 'साहो' फिल्म में निगेटिव रोल में दिखे थे। 
 
ये भी पढ़ें
परिवार की अनुमति के बिना सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर नहीं बन पाएगी कोई फिल्म, होगी कानूनी कार्रवाई