गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput Jacqueline fernandez web series drive song makhna out
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (18:01 IST)

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस की 'ड्राइव' का पहला गाना आउट, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस की वेब सीरीज 'ड्राइव' डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना 'मखना' रिलीज किया गया है। 
 
इजराइल के खूबसूरत जगहों में इस गाने की शूटिंग की गई है। फिल्म में बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी और विभा छिब्बर भी हैं। ड्राइव से करण जौहर डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। 
 
मखना सॉन्ग सुनते ही जहन में हनी सिंह का मखना गाना आ जाता है, जिसने हाल ही में काफी धमाल मचाया है। अब मखना सॉन्ग पर सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन का स्वैग भी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। 

 
सुशांत सिंह राजपूत की 'ड्राइव' पिछले काफी समय से रुकी पड़ी है। फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है। फिल्म ड्राइव का फर्स्ट लुक पोस्टर साल 2017 में ही सामने आ चुका है। हाल ही में करण जौहर ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि ड्राइव नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
खबरों के अनुसार करण जौहर की फिल्म कलंक ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई जिसके चलते करण जौहर फिल्म ड्राइव के साथ कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं, यही वजह है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है।