गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sidharth mahotra and tara sutaria marjaavaan first song tum hi aana realesed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (12:18 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' का पहला गाना 'तुम ही आना' रिलीज

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर यूट्यूब पर छाया हुआ है और अब इस फिल्म का रोमांटिक गाना 'तुम ही आना' रिलीज हो गया है। इस गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है।

डायरेक्‍टर मिलाप मिलन झावेरी की इस फिल्‍म के पहले गाने को जाने माने सिंगर जुबीन नौटियाल ने गाया है। वहीं गाने के लीरिक्स कुणाल वर्मा के हैं। 
 
मरजावां में जोया और रघु की प्रेम कहानी को दिखाया गया है जिसमें रितेश देशमुख विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। गाने की शुरुआत में जेल में बंद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कैदी की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं और वह रेत पर अपनी ऊंगली से जोया नाम लिखते हैं। फिल्‍म में जोया का किरदार तारा सुतारिया ने निभाया है।
 
मिलप झावेरी इससे पहले एक विलेन की कहानी लिख चुके हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर एक विलेन ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब एक बार फिर से इनकी तिकड़ी साथ नजर आने वाली है और फिल्म मरजावां से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है।
 
मरजावां फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी। फिल्म को निखिल आडवाणी और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। मरजावां 8 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
Box Office Collection Day 1 : सैरा नरसिम्हा रेड्डी निकली साहो से आगे, हिंदी वर्जन रहा कमजोर