• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. satish kaushik joined tiger shroff and shraddha kapoor film baaghi 3
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (11:16 IST)

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में हुई सतीश कौशिक की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार!

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में हुई सतीश कौशिक की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार! | satish kaushik joined tiger shroff and shraddha kapoor film baaghi 3
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में आए दिन नए-नए कलाकारों की एंट्री हो रही है, जिससे की फिल्म को बेहतर बनाया जा सके। हाल ही में बागी 3 में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे शामिल हुए हैं। अब एक और एक्टर की इस फिल्म में एंट्री हुई है।


खबरों के अनुसार एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक को फिल्म बागी 3 में अहम भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। बताया जा रहा है कि सतीश फिल्म में रितेश देशमुख के बॉस की भूमिका में नजर आएंगे।
 
फिल्म बागी 3 का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। अहमद और सतीश आखिरी बार श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में नजर आए थे।

खबरों के अनुसार डायरेक्टर अहमद खान ने कहा कि 'मैंने सतीश कौशिक जी के साथ मिस्टर इंडिया में काम किया था, जिसमें मैं बाल कलाकार था। सेट पर हमारा पहला दिन तो मिस्टर इंडिया की बातें करने में ही चला गया। मैं मिस्टर इंडिया के सेट पर उनके पेट पर कूदता था और बहुत शैतानी करता था और अब मैं उन्हें डायरेक्ट करने जा रहा हूं।'
 
सतीश कौशिक जी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि मैं इतना बड़ा हो गया हूं। सतीश जी फिल्म में रितेश के बॉस का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक लाइट हार्टेड कैरेक्टर है। उनके टाइगर श्रॉफ के साथ भी कुछ सीन्स हैं।

बागी सीरीज की पिछली 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ताबड़तोड़ कमाई की थी। प्रोड्यूसर दर्शकों से सीरीज को मिले प्यार से काफी उत्साहित हैं और यही वजह है कि उन्होंने बागी 3 को और बड़ा बनाने का फैसला किया है।
खबरों के अनुसार, फिल्म बागी 3 में श्रद्धा कपूर एयर होस्टेस की भूमिका निभाने वाली हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें वील्ड मशीन, शॉटगन, पिस्टल्स और कई दूसरे हथियार चलाते हुए देखा जाएगा। इसके लिए टाइगर ने इजराइल जाकर खास ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ें
रंगोली चंदेल ने बताई खुद पर हुए एसिड अटैक की दास्तां, बोलीं- कंगना रनौट को भी बुरी तरह पीटा गया