मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan and Tiger Shroff starrer Hindi movie War takes bumper opening at box office
Written By

Box Office पर कैसी है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म WAR की ओपनिंग

Box Office पर कैसी है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म WAR की ओपनिंग - Hrithik Roshan and Tiger Shroff starrer Hindi movie War takes bumper opening at box office
आखिरकार वो दिन आ ही गया जब साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक 'वॉर' (War) रिलीज हो गई। फिल्म में सब कुछ भव्य है। इसे भारत के सबसे बड़े बैनर में से एक यश राज फिल्म्स ने बनाया है। 
 
लोकप्रिय स्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहली बार साथ नजर आए हैं जो एक्शन और डांस में माहिर हैं। फिल्म का यूएसपी एक्शन है जिसकी झलक ट्रेलर में ही देखने को मिली थी। 
 
ट्रेलर को मिले बेहतरीन रिस्पांस और एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के आधार पर ही यह बात तय हो गई थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जोरदार ओपनिंग करेगी और वैसा ही हुआ है। 


 
बम्पर ओपनिंग 
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। क्या सिंगल स्क्रीन और क्या मल्टीप्लेक्स, हर जगह भारी भीड़ लगी हुई है। लोगों में फिल्म को जल्दी से जल्दी देखने की होड़ मची हुई है। 
 
टिकट की मारामारी 
मल्टीप्लेक्स में सुबह के अधिकांश शो लगभग फुल नजर आए। टिकट के लिए मारामारी है। पहले दिन के टिकट की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है और मल्टीप्लेक्स के शाम और रात के शो लगभग फुल हो गए हैं। 
 
फिल्म को जहां बड़े शहरों में दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है वैसा ही रिस्पांस छोटे शहरों में भी मिला है। अरसे बाद छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन वालों को ऐसी फिल्म है जिसके जरिये वे खासी आमदनी कर पाएंगे। 
 
फिल्म की रिपोर्ट कैसी भी हो, ये बात तो तय है कि रविवार तक फिल्म को भारी संख्या में दर्शक मिलेंगे और इसके बाद ही फिल्म अपनी क्वालिटी के बूते पर चलेगी। 
 
रितिक-टाइगर ने कर दिखाया काम 
रितिक और टाइगर ने अपना काम कर दिखाया है। अपनी स्टार छवि के बूते पर उन्होंने दर्शकों को सिनेमाघर तक शुरुआती दिनों में खींचा है। 


 
पहले दिन का कलेक्शन 
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यह बात तय है कि 40 से 45 करोड़ के बीच में यह आंकड़ा रहेगा। यदि शाम और रात के शो में दर्शकों की तादाद बढ़ती है तो फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। कुल मिलाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग ली है। 
ये भी पढ़ें
वॉर : फिल्म समीक्षा