गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chiranjeevi amitabh bachachan film sye raa narasimha reddy leaked online by tamilrockers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (10:51 IST)

साउथ स्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' हुई ऑनलाइन लीक

साउथ स्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' हुई ऑनलाइन लीक | chiranjeevi amitabh bachachan film sye raa narasimha reddy leaked online by tamilrockers
2 अक्टूबर को मेगास्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' हिन्दी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। यह स्वतंत्रता संग्राम की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जब उय्यलवाडा के पालेदार नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ा था जो आगे चलकर 1857 की क्रांति की नींव बना।


यह फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म के मेकर्स को इससे बड़ा झटका लग सकता है। सेरा नरसिम्हा रेड्डी के मेकर्स ने इस फिल्म को बिग बजट के साथ बनाया था। मेकर्स को उम्मीद थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म करोड़ो की कमाई करेगी। 
 
अब जब ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। सेरा नरसिम्हा रेड्डी को तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया है। इस फिल्म को फुल एचडी क्वालिटी के साथ ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
 
ये पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म इस तरह से ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले भी पायरेसी के लिए बदनाम तमिलरॉकर्स साइट के के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा इस साइट पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, इसके बावजूद भी फिल्म रिलीज होती ही तुरंत कुछ घंटे बाद इस साइट पर लीक हो जाती है।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में हुई सतीश कौशिक की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार!