शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput flatmate Samuel Haokip claims e doesnt know Ssandip Singh, demands investigation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (16:21 IST)

सुशांत के फ्लैटमेट सैमुअल का खुलासा ‘मैंने कभी संदीप सिंह का नाम नहीं सुना’, जांच की मांग की

सुशांत के फ्लैटमेट सैमुअल का खुलासा ‘मैंने कभी संदीप सिंह का नाम नहीं सुना’, जांच की मांग की - Sushant Singh Rajput flatmate Samuel Haokip claims e doesnt know Ssandip Singh, demands investigation
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके पिता ने पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद हर दिन एक्टर को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक्टर के पिता केके सिंह ने जारी कर बताया कि उन्होंने 25 फरवरी को ही बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है, लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया। अब सुशांत के फ्लैटमेट रहे सैमुअल हाओकिप ने एक्टर के दोस्त संदीप सिंह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।



सैमुअल, सुशांत के साथ अक्टूबर 2018 से जुलाई 2019 तक साथ थे और उन्होंने बताया है कि जब तक वो सुशांत के साथ रहे उन्होंने उनके मुंह से कभी भी संदीप सिंह का नाम नहीं सुना। बता दें, संदीप सिंह खुद को सुशांत का बेस्टफ्रेंड बताते हैं। सुशांत के निधन के बाद संदीप ने ही पोस्टपार्टम से लेकर अंतिम संस्कार की सारी जिम्मेदारी संभाली थी।



एक्टर के बारे में बताते हुए सैमुअल कहते हैं कि सुशांत जिंदादिल इंसान थे। सैमुअल ने कहा, “जब तक मैं वहां पर था वो काफी जिंदादिल इंसान थे। वो बिल्कुल ऐसे थे कि चलो मेडिटेशन करते हैं और गेम खेलते हैं। उन्होंने मुझे कई सारी बातें बताई हैं। हम हमेशा खुश रहते थे। हम उस समय कुछ ना कुछ क्रिएटिव करते रहते थे।”



सैमुअल ने ये भी बताया है कि सुशांत के निधन के बाद उन्होंने हर किसी से बात करने की कोशिश की लेकिन सिर्फ एक कुक से ही उनकी बात हो पाई। सैमुअल ने कहा, “मैं जिन-जिन लोगों को जानता था, मैंने हर किसी को फोन किया। सिर्फ कुक नीरज से ही मैं बात कर पाया था और उसने भी मुझे वही बताया जो कि मीडिया में आ रहा है। मुझे उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ। मैं चाहता हूं कि अच्छे से जांच-पड़ताल हो क्योंकि मैं चाहता हूं कि जो भी गलत हुआ है वो सब सामने आए।”



इसके साथ ही सैमुअल ने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी उनके मुकाबले रिया चक्रवर्ती के ज्यादा क्लोज थे। उन्होंने कहा, “सिद्धार्थ मुझसे ज्यादा अच्छे दोस्त रिया के थे, मतलब वो रिया के ज्यादा क्लोज थे।”
ये भी पढ़ें
साड़ी में भीगती इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेनी लुक