शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput case cbi shares update on actor death anniversary
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (18:58 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर सीबीआई ने दिया अपडेट, कहा- जांच अभी भी जारी है

sushant singh rajput death anniversary
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल हो गया है। सुशांत पिछले साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत के फैंस और उनके परिवार वाले एक्टर को न्याय दिलाने के लिए अक्सर मुहिम छेड़ते रहते हैं। 

 
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर सीबीआई ने बताया कि एक्टरकी मौत की जांच बंद नहीं हुई है। खबरों के अनुसार  सीबीआई के अधिकारी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच अभी भी जारी है और मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया, लेकिन पिछले 11 महीनों में सीबीआई एक्‍टर की मौत के मामले में किसी ठोस निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 
वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी इसकी जांच कर रही है। एनसीबी अब तक कई सेलेब्स से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को भी इस केस में गिरफ्तार भी किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
शानदार इंदौरी चुटकुला : मेरे बच्चे को पोहा किसने खिला दिया