शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. paras chhabra reveals he rejected many shows due to intimate scenes
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (17:44 IST)

पारस छाबड़ा को ऑफर हुई बोल्ड सीरीज, बोले- पार्न स्टार नहीं एक्टर बनना चाहता हूं

Paras Chhabra
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। पारस कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। फैंस उन्हें किसी शो या फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं। पारस भी इसका इंतजार कर रहे हैं। पारस ने बताया कि उन्हें कुछ बोल्ड वेब सीरीज के ऑफर आए, जिसे उन्हें साफ इंकार कर दिया।

 
पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, किसी प्लेटफॉर्म की कोई सीमा नहीं होती, पर मेरी सीमाएं हैं। मुझे हाल ही में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट दिए गए जिसमें मुझे इंटीमेट और बोल्ड सीन करने थे।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये शो को इसकी जरूरत बेहद कम हैं। बोल्ड सीन का शो की स्टोरी से कोई संबंध नहीं होता वह केवल सनसनी पैदा करने के लिए होते हैं। बोल्ड होने के नाम पर मेकर्स एक्टर और एक्ट्रेस का सब कुछ दिख रहे हैं। मैं पोर्न स्टार नहीं बनना चाहता हूं। मैं एक्टर बनना चाहता हूं।
 
वहीं पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, मैं माहिरा शर्मा से शादी करने चाहता हूं। वह एक सुंदर लड़की है और मेरी अच्छी दोस्त है। मैं मोहाली में उसकी बिल्डिंग में ही घर खरीद लिया है। हम दोनों ज्यादातर वक्त साथ बिताते हैं। साथ खाना खाते हैं। 
 
पारस ने कहा, मेरी मम्मी भी मेरे साथ रह रही हैं। मेरी मम्मी और माहिरा बेहद करीब आ गए हैं। वह दोनों शॉपिंग भी साथ जाया करते हैं। हम अभी तक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं है। हम दोनों का बॉन्ड बहुत अच्छा है। हम चाहते हैं कि ये रिलेशनशिप खुद आगे तक जाए।
 
बता दें कि बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच शानदार बॉन्ड देखने को मिला था। शो के दौरान दोनों हमेशा एक साथ रहते थे। एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते थे।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर अंकिता लोखंडे ने एक्टर संग बिताए खास पलों को किया याद, शेयर किए खास वीडियो