गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone shot by person on set video viral
Written By

जब सनी लियोनी को शूटिंग के दौरान लगी गोली, जानिए फिर क्या हुआ

जब सनी लियोनी को शूटिंग के दौरान लगी गोली, जानिए फिर क्या हुआ - sunny leone shot by person on set video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपने हॉट और खूबसूरत अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैंस भी टेंशन में आ गए थे, लेकिन फिर बाद में सबको सच्चाई पता चली तो सब खुश हो गए।
सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट जो वीडियो शेयर किया उसमे एक आदमी उन्हें गोली मारता नजर आ रहा है। सनी लियोनी को गोली मारने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहले वीडियो में सनी शूटिंग कर रही हैं और एक शख्स उनको गोली मारता है और वो नीचे गिर जाती हैं। लेकिन इसके बाद सनी उठती नहीं हैं और सब उन्हें देखने चले जाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 1... हम इसे सनी लियोन की ओर से पोस्ट कर रहे हैं ताकि लोगों का पता चल सके कि पिछली रात सेट पर क्या हुआ था।'
इसके बाद दूसरे वीडियो में जब सनी उठती नहीं है तो सब टेंशन में आ जाते हैं कि वो उठ क्यों नहीं रहीं, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद सनी लियोनी हंसते हुए उठती हैं। वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 2...थैंक गॉड सनी लियोनी ठीक है...हाहाहा।
Photo : Instagram
दरअसल, सनी ने सबके साथ ये मजेदार प्रैंक किया है। इन वीडियो को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं। सनी लियोनी ने हाल में दी थी कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म कोकोकोला के लिए उत्तर प्रदेश की लोकल भाषा सीख रही हैं।
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी के सेट पर अक्षय कुमार ने तानी विलेन पर बंदूक, बाकी कलाकारों ने भी इस तरह दिया साथ