शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Sooryavanshi, Akshay Kumar, Rohit Shetty, Entertainment
Written By

कैटरीना कैफ ने बताई 'सूर्यवंशी' साइन करने की वजह

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की भले ही बड़े बजट की फिल्में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और 'ज़ीरो' फ्लॉप हो गई हों या 'भारत' अपेक्षा के अनुरूप बिज़नेस नहीं कर पाई हों, लेकिन वे अभी भी डिमांड में बनी हुई हैं। प्रोड्यूसर्स की नजर में अभी भी कैटरीना हॉट हीरोइन हैं जिनके दर्शक दीवाने हैं। यही कारण है कि कैट के पास काम की कमी नहीं रहती। 
 
कुछ दिनों पहले कैटरीना ने 'सूर्यवंशी' साइन की जिसे रोहित शेट्टी बना रहे हैं और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। ये एक कमर्शियल फिल्म है जिसमें भरपूर मसाले हैं। 
 
रोहित की फिल्मों में आमतौर पर हीरोइन के लिए ज्यादा स्कोप नहीं रहता। महज शो-पीस की तरह हीरोइनें नजर आती हैं। हीरो ही छाया रहता है। क्या 'सूर्यवंशी' में कैटरीना का रोल दमदार होगा? या यह फिल्म उन्होंने केवल इसलिए साइन कर ली कि उन्हें एक हिट की सख्त जरूरत है और रोहित तो हिट फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। 
 
कैटरीना का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म रोहित और अक्षय के लिए साइन की है। रोहित ने उन्हें पहले भी कुछ फिल्में ऑफर की थी जो कुछ कारणों से वे नहीं कर पाई थीं। 
 
कैटरीना का मानना है कि रोहित की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में तो दीपिका पादुकोण के लिए खासा स्कोप था और 'सूर्यवंशी' में कैटरीना के लिए अच्‍छा मौका है। 
 
साथ ही अक्षय कुमार के साथ वे नौ साल बाद फिल्म करने जा रही हैं। अक्षय और उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया था, लेकिन पिछले कुछ समय से वे साथ काम नहीं कर पाए थे। इसी कारण उन्होंने 'सूर्यवंशी' के लिए हां कहा।
ये भी पढ़ें
क्या क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं आथिया शेट्टी?