शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Singh is displaying strong legs at the Box office Refuses to slow down on weekday
Written By

कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी, छठे दिन भी फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी, छठे दिन भी फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन | Kabir Singh is displaying strong legs at the Box office Refuses to slow down on weekday
कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे बॉलीवुड वाले चौंक गए हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह फिल्म इस तरह से सफलता हासिल करेगी। 
 
फिल्म ने जोरदार शुरुआत की और वीकेंड पर सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ नजर आई। इसके बाद वीकडेज़ पर भी फिल्म के कलेक्शन बिलकुल स्थिर हैं और ये बात इन दिनों कम ही देखने में नजर आती हैं। 


 
6 दिनों में फिल्म का प्रदर्शन इस प्रकार रहा: 
शुक्रवार : 20.21 करोड़ रुपये 
शनिवार : 22.71 करोड़ रुपये 
रविवार : 27.91 करोड़ रुपये 
सोमवार : 17.54 करोड़ रुपये 
मंगलवार : 16.53 करोड़ रुपये 
बुधवार : 15.91 करोड़ रुपये 
 
छ: दिनों में यह फिल्म 120.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसे 'ब्लॉकबस्टर' करार दिया गया है। यह फिल्म अब आसानी से दो सौ करोड़ में शामिल हो जाएगी। 
 
फिल्म ने सभी जगह सफलता हासिल की है और खासतौर पर युवा दर्शकों को यह बेहद पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें
आपके पति पापड़ बन गए हैं : यह है आज का ठहाकेदार चुटकुला