बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunil shetty daughter athiya shetty is dating cricketer kl rahul
Written By

क्या क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं आथिया शेट्टी?

Athiya Shetty
Photo : Instagram
सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली आथिया शेट्टी का नाम इन दिनों एक क्रिकेटर से जुड़ रहा है। 
Photo : Instagram
खबरों के अनुसार आथिया भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। केएल राहुल का नाम पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन बाद में यह अफवाहें साबित हुई है। अब खबरों की माने तो अथिया और राहुल प्यार में हैं, हालांकि वो पब्लिक अपीरियंस से बचते हैं। केएल राहुल इन खबरों पर चुप्पी लगाए हुए हैं।
खबरों के मुताबिक राहुल और आथिया की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। वो इसी साल फरवरी महीने से कुछ पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और अब चीजें काफी गंभीर हैं।
आथिया और राहुल की कॉमन फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस फोटो में आथिया और केएल राहुल साथ में नजर आएस फोटो इसी साल अप्रैल में शेयर की गई।
Photo : Instagram
खबरों की माने तो जब जब आथिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कमेंट से मना कर दिया। वहीं केएल राहुल से इस बारे में बात नहीं हो पाई है। आथिया और केएल राहुल के डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें
अपने पिता की बायोपिक में यह रोल निभाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण