गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone is want to do her fathers prakash padukone biopic
Written By

अपने पिता की बायोपिक में यह रोल निभाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone
बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म बनाने का चलन जोरो पर है। मिल्खा सिंह से लेकर बॉक्सर मैरी कॉम और अब बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पर भी एक बायोपिक बनने जा रही है।


एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बैडमिंटन में काफी दिलचस्पी रही है और वे अपने एथलेटिक फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। दीपिका इन दिनों फिल्म छपाक में काम कर रही है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाती नजर आएंगी। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका पादुकोण से बायोपिक फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया कि वह कौन सी ऐसी बायोपिक है जिसे वे बनते देखना चाहेंगी। इस पर दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण का नाम लिया।
दीपिका ने कहा, मैं जेंडर का मुद्दा समझ सकती हूं लेकिन यदि मुझे कोई स्पोर्ट्स खिलाड़ी का किरदार निभाने का मौका मिले तो मैं अपने पिता या उस दौर के ही किसी खिलाड़ी की बायोपिक में काम करना चाहूंगी, क्योंकि उन लोगों ने विषम परिस्थितियों, फंड्स की कमी, कम सुविधाओं में जैसा प्रदर्शन किया है, वो बेहद काबिले-तारीफ है। मुझे अपने पिता के दौर के खिलाड़ी काफी इंस्पायर करते हैं।
ये भी पढ़ें
जब सनी लियोनी को शूटिंग के दौरान लगी गोली, जानिए फिर क्या हुआ