• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Sex Toys
Written By

सेक्स टॉयज़ और सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन के दांत खाने के कुछ और तथा दिखाने के कुछ और हैं। कितनी ही बार वे कह चुकी हैं कि अपनी पिछली जिंदगी को भूलाकर वे बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं, लेकिन सनी की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है। 
हाल ही में सनी लियोन सेक्स टॉयज़ बेचने वाली एक ऑनलाइन कंपनी की फिर से ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं। इस कंपनी की वे पहले से ही ब्रांड एम्बेसेडर थी, लेकिन तब सनी की बॉलीवुड में इतनी पहचान नहीं थी। हाल में जब इस कंपनी ने सनी से एग्रीमेंट रिन्यू करवाने को कहा तो लगा कि अपनी इमेज अलग बनाने में लगी हुईं सनी इससे इंकार कर देंगी, लेकिन सनी ने हां कह कर सभी को चौंका दिया। 
 
सुनने में आया है कि सनी को इसके बदले में दो करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिली है। इतनी बड़ी रकम के लिए सनी भला कैसे इंकार कर सकती थी।