गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone Fears Her Children May Not Like The Fact That She Was An adult Star
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जून 2022 (18:57 IST)

सनी लियोनी की चिंता, बच्चे बड़े होकर उनके बारे में क्या सुनेंगे

सनी लियोनी की चिंता, बच्चे बड़े होकर उनके बारे में क्या सुनेंगे - Sunny Leone Fears Her Children May Not Like The Fact That She Was An adult Star
सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और दोनों के तीन बच्चे हैं। बेटी निशा सात साल की है और जुड़वां बेटे अशर और नोह 3 साल के हैं।
इस समय सनी और डेनियल अपने बच्चों को पूरा समय दे रहे हैं। शायद इसीलिए सनी ने काम करना कम भी कर दिया है। सनी लियोनी को चिंता हो रही है कि जब बच्चे बड़े होंगे तो कुछ बातें वे सनी के बारे में पसंद ना करें। 
 
ई-टाइम्स से बातचीत में सनी ने कहा- जब मेरे बच्चे बड़े होंगे तो संभवत: वे मेरी कुछ बातें पसंद ना करें और हम सब जानते हैं कि वो क्या हैं। हम बातों के जरिये उन्हें समझाएंगे कि ऐसा क्यों हुआ ताकि वे घर के बाहर उठने वाले प्रश्नों का सामना कर सकें। 
सनी आगे कहती हैं- मैंने मेरी राह चुनी और बच्चों को पता होना चाहिए कि वे अपनी राह चुन सकते हैं बशर्ते वे किसी को भी किसी भी तरह नुकसान न पहुंचाएं। मेरा एक बेटा फायर फाइटर बनना चाहता है। मेरी बेटी निशा को बैले और पियानो पसंद है। वह दोनों सीख रही है।
सनी की तमिल फिल्म फिल्म 'कोटेशन गैंग' और हॉरर-कॉमेडी 'ओह माय घोस्ट' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
नुसरत भरुचा और 'जनहित में जारी' टीम पहुंची मिराज सिनेमा वेलोसिटी III