गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कंगना-सनी-शहनाज़ के वायरल फोटो जो मचा रहे हैं धूम
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (17:43 IST)

कंगना-सनी-शहनाज़ सहित इन 10 एक्ट्रेसेस के वायरल फोटो जो मचा रहे हैं धूम

Viral and hot photos of bollywood actress Kangana Ranaut Shehnaaz and Janhvi | कंगना-सनी-शहनाज़ के वायरल फोटो जो मचा रहे हैं धूम
कंगना रनौट 
 
कंगना रनौट इन दिनों 'धमाल' फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी पोस्टिंग जारी है। 

शहनाज़ गिल 
शहनाज़ गिल के इन फोटोज़ को 5 घंटे के अंदर 5 लाख लाइक्स मिल गए हैं जो उनकी लोकप्रियता का पैमाना है। 

मोनालिसा 
विक्रांत के साथ अपने फोटो मोनालिसा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इतने अच्छे बनो कि वो आपको उपेक्षित नहीं कर पाए। 

जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने ये ब्लैक एंड फोटो बिहाइंड द सीन वाले डाले हैं। 

सनी लियोनी
सनी लियोनी के इस आउटफिट की खूब तारीफ हो रही है। 

कविता राधेश्याम 
एक्ट्रेस कविता का हॉट अंदाज। 

श्रद्धा दास 
साड़ी में श्रद्धा दास की खूबसूरती देखते ही बनती है। 

सोफी चौधरी
रेड वाइन की तरह सोफी चौधरी, बोल्ड एंड स्ट्रांग। 

शैफाली ज़रीवाला 
गोआ में पानी के साथ शैफाली ज़रीवाला की अठखेलियां। 

श्रिया सरन 
श्रिया सरन अपनी फैमिली के साथ समुंदर किनारे मौज-मस्ती के मूड में नजर आईं। वे दृश्यम 2 फिल्म भी कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल को ही नहीं मिल रही है अपनी फिल्म, फैंस से पूछा कहां देखूं बताओ