शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol can not find find his film Arjun on Internet
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (18:27 IST)

सनी देओल को ही नहीं मिल रही है अपनी फिल्म, फैंस से पूछा कहां देखूं बताओ

सनी देओल को ही नहीं मिल रही है अपनी फिल्म, फैंस से पूछा कहां देखूं बताओ - Sunny Deol can not find find his film Arjun on Internet
सनी देओल की फिल्म 'अर्जुन' को 37 वर्ष हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया और फिल्म के कुछ सीन पोस्ट किए। 
 
सनी ने लिखा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और वे इसे इंटरनेट पर ढूंढ नहीं पा रहे हैं। 
आगे वे लिखते हैं कि यदि आप में से किसी को पता हो कि अर्जुन ऑनलाइन कैसे देखी जा सकती है तो कमेंट बॉक्स में जाकर बताइए। अब तक कोई बता नहीं पाया है। 
 
सनी की यह फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। खबर है कि इस फिल्म के राइट्स शाहरुख खान की कंपनी रेडचिलीज के पास है और उन्होंने इसे अब तक किसी को बेचा नहीं है इसलिए यह फिल्म उपलब्ध नहीं है। 
राहुल रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही थी, लेकिन सनी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
ट्रेवल डेस्टिनेशन्स : रोहडू हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए सबसे शानदार जगह