शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film dhaakad trailer is out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (18:02 IST)

कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज | kangana ranaut film dhaakad trailer is out
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धाकड़' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। कंगना की यह फिल्म हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रीलर है।
 
 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एजेंट अग्नि को एशिया के सबसे बड़े मानव तस्करी रैकेट के बारे में जानकारी मिलने के साथ होती है। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी है। अर्जुन रामपाल रुद्रवीर का किरदार निभा रहे हैं। 
 
फिल्म की कहानी एशिया में फैले ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। कंगना रनौट को एजेंट अग्नि के रूप में इस ट्रैफिकिंग को खत्म करने के लिए भेजा जाता है लेकिन, इस मिशन में कुछ ऐसा है जो अग्नि की पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है। इस बात की जानकारी एजेंट अग्नि को मिशन के दौरान नहीं दी जाती है।
 
फिल्म धाकड़ रजनीश घई द्वारा निर्देशित है और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के बैनर तले दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
'राम सेतु' के पोस्टर में यूजर्स को दिखी गलती, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार