पिता इरफान खान को याद कर इमोशनल हुए बाबिल, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे 29 अप्रैल को 2 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार को याद कर रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी इरफान खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।
इरफान खान के बेटे बाबिल ने भी एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए पिता को याद किया है। बाबिल ने इरफान से जुड़ी कुछ मेमरीज शेयर की हैं जिसमें दोनों के साथ ट्रैवल करने से लेकर शरारतों तक के अनुभव शामिल हैं। बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में उनके पिता इरफान इरफान और मां सुतापा सिकंदर नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ बाबिल ने लिखा, 'डियर बाबा, मैं आपके परफ्यूम की खुशबू याद करने की कोशिश करता हूं जब हम नॉर्वे में लाइट डांस देखने के लिए ट्रैवल करते थे। मुझे साफ तौर पर याद है कि आपकी खुशबू का एहसास लेकिन ये खुशबू किस चीज से बनी थी मैं ये याद नहीं कर पाता हूं।
उन्होंने लिखा, मुझे वो एहसास याद है जब आप मेरी तकदीर बताने के लिए मेरी हथेली पर अपनी उंगलियां फैलाते थे लेकिन मुझे इस बात से डर लगता है कि मेरी नाक को शरारत से पकड़ लेने का एहसास मैं भूल जाऊंगा। मैंने जन्नत से भीख मांगी है, रोया हूं कि मेरे शरीर को अभी भूलने ना दे। मेरी आत्मा अभी इसके लिए तैयार नहीं है।
बाबिल ने लिखा, मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हूं और मैं इस विचार के साथ सहज हूं कि शायद कभी तैयार हो भी नहीं सकूंगा। हमें कभी भी तर्क के साथ सामंजस्य बिठाना नहीं आया। इसके अलावा बाबिल ने अपने पिता के नाम एक कविता भी लिखी है।
बता दें कि इरफान खान ब्रेन संबंधी एक बीमारी से ग्रसित थे। 29 अप्रैल 2020 को महज 53 साल की उम्र में इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान ने बतौर एक्टर टीवी सीरियल 'भारत एक खोज' से डेब्यू किया था। इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी।