गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun rampal says the film dhaakad is dedicated to my mother
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मई 2022 (16:34 IST)

अर्जुन रामपाल ने अपनी मां को समर्पित की फिल्म धाकड़

अर्जुन रामपाल ने अपनी मां को समर्पित की फिल्म धाकड़ | arjun rampal says the film dhaakad is dedicated to my mother
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 'धाकड़' में अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर के रोल में नजर आने वाले हैं। यह एक वुमन सेंट्रिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

 
हाल ही में अर्जुन रामपाल ने फिल्म 'धाकड़' को लेकर कहा कि यह फिल्म उनकी मां को समर्पित है, यह उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। मेरी मां ने मुझे अकेले ही पाला है, मुझे बड़ा किया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे जब भी कोई वूमेन सेंट्रिक फिल्म का ऑफर आता है, तो मैं उसे तुरंत हां कह देता हूं। मेरी मां को श्रद्धांजलि देने का यह मेरा एक तरीका है क्योंकि मुझे पता है कि वह कितनी ताकतवर थीं।
 
अभिनेता ने इस फिल्म में अभिनय करने वाली कंगना रनौट की तारीफ करते हुए कहा, जब धाकड़ की स्क्रिप्ट मेरे पास आई, तब मुझे बता दिया गया था कि यह वूमेन सेंट्रिक फिल्म है और कंगना मुख्य भूमिका में होंगी। मुझे हमेशा से कंगना का काम बेहद पसंद रहा है और मैं उनके साथ काम करना चाहता था।
 
फ़िल्म 'धाकड़' के ट्रेलर में अभिनेता अर्जुन रामपाल के नए अवतार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में वह रुद्रवीर के रूप में नज़र आएंगे, जो जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। रजनीश घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में 'सत्य' के साथ 'तथ्य' की भूमिका महत्वपूर्ण : विवेक अग्निहोत्री