गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut show lock upp grand finale details
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मई 2022 (14:16 IST)

लॉक अप : जानिए कब और कहां देख सकेंगे कंगना के शो का ग्रैंड फिनाले, देखिए पूरी डिटेल्स

Lock Upp
कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। मुनव्वर फारूकी, अं‍जलि अरोड़ा, प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, पायल रोहतगी और शिवम शर्मा टॉप 6 फाइनलिस्ट बने हैं। फिनाले में किसकी जीत होगी, इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
'लॉक अप' का ग्रैंड फिनाले आज यानी 7 मई को है, जिसे कंगना रनौट होस्ट करेंगी। फिनाले एपिसोड़ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। फिनाले में शो के पुराने कंटेस्टेंट्स भी हिस्सा लेंगे। 
 
फिनाले में मनोरंजन का भी तड़का लगने वाला है। शो के फाइनलिस्ट और एक्स कंटेस्टेंट्स स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। फिनाले में कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ को भी प्रमोट करती दिखेंगी। वहीं बादशाह बतौर गेस्ट अपनी मौजूदगी से शो की रौनक बढ़ाएंगे। 
 
लॉक अप का पहला सीजन ही काफी हिट रहा है। इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े है, ऐसे में शो के विनर को भी शानदार प्राइज मनी मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का खिताब अपने नाम करने वाले को 25 लाख रुपए और लॉक अप की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। हालांकि अभी प्राइज मनी को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
 
ये भी पढ़ें
दूसरी बार दुल्हन बनेंगी किम शर्मा, टेनिस स्टार लिएंडर पेस संग रचाएंगी शादी!