• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone Carries A Charcoal Mural Artwork Strapless Gown
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (17:29 IST)

चारकोल म्यूरल आर्टवर्क स्ट्रैपलेस गाउन पहनकर सनी लियोनी ने ढाया कहर

Sunny Leone Hot Photos
Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। बोर्ड मीटिंग्स से लेकर कॉकटेल नाइट्स और रेड कार्पेट इवनिंग तक, सनी लियोनी जानती हैं कि इसे आसानी से कैसे किया जाता है। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस के लेटेस्ट फैशन आउटिंग ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। 
 
इन तस्वीरों में सनी लियोनी एक प्रसिद्ध कलाकार-डिजाइनर-कवि द्वारा एक तरह की कलाकृति के साथ एक स्ट्रेपलेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस गाउन पर चारकोल म्यूरल आर्टवर्क बना हुआ है। इसे 4 महीने के दौरान बनाया गया था।
 
सनी लियोनी ने अपने इस लुक को ग्लोसी मेकअप, इयररिंग्स, रिंग्स और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया है। कैमरे के सामने मुस्कराते हुए सनी जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
बता दें कि सनी लियोनी अपनी फिल्म कैनेडी से कान 2023 में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। कैनेडी एकमात्र फिल्म है जिसे सम्मानित जूरी द्वारा मिड नाइट की स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
भारत में 'जीजू' बुलाए जाने पर प्रियंका के पति निक जोनास ने दी प्रतिक्रिया