गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. I really like Hrithik Roshan a lot says cricketer Shubman Gill
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (15:45 IST)

रितिक रोशन के फैन है क्रिकेटर शुभमन गिल, सुपरस्टार के गाने पर किया डांस

रितिक रोशन के फैन है क्रिकेटर शुभमन गिल, सुपरस्टार के गाने पर किया डांस | I really like Hrithik Roshan a lot says cricketer Shubman Gill
Shubman Gill : बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन दशकों से उन अभिनेताओं के लिए प्रेरणा रहे हैं, जो उनकी अनूठी शैली, उत्कृष्ट अभिनय कौशल और बेंचमार्क डांस परफॉर्मेंस के लिए उनकी ओर देखते हैं। सुपरस्टार को अब क्रिकेटर शुभमन गिल में एक प्रशंसक मिल गया है, जो खुद काफी युवा दिलों की धड़कन हैं। 

 
शुभमन गिल ने फिल्म 'स्पाइडर मैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' में इंडियन स्पाइडर मैन को अपनी आवाज दी है। शुभमन ने फिल्म को दो भाषाओं हिंदी और पंजाबी में डब किया है। हाल ही में शुभमन 'स्पाइडर मैन' के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म उद्योग से उनकी प्रेरणा कौन है और बॉलीवुड में उन्हें कौन पसंद है, तो गिल ने तुरंत खुलासा किया कि वह रितिक रोशन हैं।
 
शुभमन गिल ने कहा, मैं वास्तव में रितिक रोशन को बहुत पसंद करता हूं। मैं वास्तव में रितिक जितना अच्छा डांस नहीं कर सकता, लेकिन मैंने उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे कोई मिल गया पसंद है।
 
इतना ही नहीं शुभमन गिल ने रितिक के ब्लॉकबस्टर गाने 'एक पल का जीना' का सिग्नेचर डांस स्टेप भी किया। शुभमन फिलहाल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं।
 
बता दें कि 'स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जस्टिन के थॉम्पसन, जोआकिम डॉम सैंटोस और केम्प पॉवर्स ने किया है। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने की थी समीर वानखेड़े संग व्हाट्सएप चैट, कहा था- मुझे पर्सनली मिलना पड़ेगा...