गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Monika Bhadoriya aka bawri makes shocking allegations against tmkoc producer Asit Modi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (12:17 IST)

'मिसेज सोढ़ी' के बाद तारक मेहता की 'बावरी' ने असित मोदी पर लगाए आरोप, मोनिका भदौरिया बोलीं- कुत्ते की तरह करते हैं ट्रीट

'मिसेज सोढ़ी' के बाद तारक मेहता की 'बावरी' ने असित मोदी पर लगाए आरोप, मोनिका भदौरिया बोलीं- कुत्ते की तरह करते हैं ट्रीट | Monika Bhadoriya aka bawri makes shocking allegations against tmkoc producer Asit Modi
Monika Bhadoriya aka Bawri : टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों इस शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनेफिर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। वहीं अब शो में 'बावरी' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है।
 
 
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बात कतरे हुए मोनिका भदौरिया ने बताया कि ये एक्टर्स को कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं, कोई मुंह न खोले इ‍सलिए बॉन्ड साइन करवाते हैं। मोनिका ने कहा, 2019 में उनके शो छोड़ने के बाद निर्माता ने उन्हें तीन महीने का बकाया नहीं दिया। मैंने एक साल से अधिक अपने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है, चाहे वह राज अनादकट हो, गुरुचरण सिंह भाई। उन्होंने ऐसा सिर्फ टॉर्चर करने के लिए किया है। उनके पास पैसे की कमी नहीं है। 
 
मोनिका ने कहा, मेरी मां कैंसर से जूझ रही थीं लेकिन मेकर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की। मैं सदमे में थी, लेकिन उन्होंने मुझे मेरी मां की मृत्यु के सात दिन बाद ही फोन किया और मुझसे सेट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा। जब मैंने कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है तो उनकी टीम ने कहा कि हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें आप को खड़ा होना पड़ेगा। भले ही आपकी मां अस्पताल में भर्ती हों या कोई और। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं सेट पर इसलिए गई, क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और मैं हर दिन बस रोती थी। ऊपर से उनका टॉर्चर और मिसबिहेव भी करते थे। वह कॉल टाइम से एक घंटे पहले मुझे सेट पर बुला लेते थे। इतनी गुंडागर्दी है उनके सेट पर। असित मोदी कहते हैं कि मैं एक भगवान हूं। 
 
उन्होंने कहा, जो शो में हैं, वह बोलेंगे भी नहीं। यहां तक कि उन्होंने मुझसे मीडिया में उनके बारे में बुरा न बोलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर भी करवाए। जेनिफर मिस्त्री भी तब नहीं बोलीं, जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। जब उनके साथ ये चीजें हुईं तो उन्होंने आवाज उठाई। सबको अपनी नौकरी बचानी है। असित ने जितना टॉर्चर किया है, उतना किसी ने नहीं किया है।
 
मोनिका ने कहा, जब मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन किया था, तब 30 हजार रुपये प्रति महीना मिल रहे थे उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद सैलरी बढ़ा देंगे। लेकिन उन्होंने कभी पैसे नहीं बढ़ाए। वो पैसे की बेइमानी करते हैं। सच में वो कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं, उन्होंने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया है और उनके ईपी सोहेल रमानी बहुत ही घटिया आदमी हैं। बहुत बदतमीज है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival: टिकट के लिए फिल्म के दीवानों की भीड़, वेबसाइट क्रैश, लंबी लाइनें