बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha parmar and rahul vaidya announce pregnancy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (10:53 IST)

दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, कपल ने फैंस को दी खुशखबरी

दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, कपल ने फैंस को दी खुशखबरी | disha parmar and rahul vaidya announce pregnancy
Disha Parmar Rahul vaidya: मनोरंजन जगत से कई कपल इन दिनों फैंस के साथ खुशखबरी शेयर कर रहे हैं। दीपिका कक्कड़, आशका गोराडिया और ईशिता दत्ता के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। और अब टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम दिशा परमार ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। 

 
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में कपल ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। दिशा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट ​करती दिख रही हैं। वहीं, राहुल एक स्लेट लिए हुए हैं, जिस पर 'मम्मी एंड डैडी' लिखा है। 
 
वहीं दूसरी तस्वीर में कपल ने सोनोग्राफी की झलक भी शेयर की है। कपल ने सोनोग्राफी का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'मम्मी डैडी-टू-बी एंड द बेबी की ओर से हैलो।'
 
बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को 'बिग बॉस 14' में शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके कुछ दिन बाद जुलाई 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी। अब शादी के दो साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की राघव चड्ढा संग सगाई की अनसीन तस्वीरें, इमोशनल दिखे एक्ट्रेस के पिता