गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pushpa the rule fahadh faasils bts first look out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (17:38 IST)

'पुष्पा : द रूल' के सेट से सामने आई फहाद फासिल की पहली झलक

'पुष्पा : द रूल' के सेट से सामने आई फहाद फासिल की पहली झलक | pushpa the rule fahadh faasils bts first look out
Pushpa The Rule : इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'पुष्पा : द रूल' ने अपने अनूठे कॉन्सेप्ट वीडियो और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पराज की पहली झलक के साथ सीक्वल की घोषणा करते हुए देश में तूफान ला दिया है। जबकि फैंस और दर्शकों के बीच इस फिल्म के लिए उत्साह तेज है, मेकर्स भी इसे सबसे बड़ी एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और जिसकी शूटिंग जोरों पर है। 

 
फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट के मुताबिक मेकर्स ने 'पुष्पा 2- द रूल' के सेट से कुछ बिहाइन्ड द सीन्स फोटोज जारी किए हैं। इस पिक्चर में फहाद फासिल और मास्टर फिल्म निर्देशक सुकुमार को फिल्म के सेट पर एक सीन पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है। 
 
फहाद ने अपनी अनूठी भूमिकाओं और शानदार एक्टिंग के लिए अपार लोकप्रियता हासिल की हैं। खासकर के पुष्पा: द राइज से इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के रूप में उनके किरदार को काफी प्यार मिला। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2 में अपने किरदार को फहाद आगे बढ़ाएंगे और इंटेंसिटी के साथ इसे कुछ स्टेप्स और ऊपर ले जाएंगे। 
 
फहाद ने हाल ही में अपने हिस्से के लिए एक विशाल और व्यापक शूट शेड्यूल पूरा किया है। पुष्पा भारत में सबसे बड़े ब्रांडों में से एक बन गई है। इस फिल्म के डायलॉग्स और गाने पॉप कल्चर बन चुके हैं जो किसी फिनोमिना से कम नहीं हैं। 
 
फिल्म के फर्स्ट लुक को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया गया जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था। ऐसे में यह सभी भाषाओं में सबसे प्रत्याशित फिल्म है और  ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल (हिंदी) ने भी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है। 'पुष्पा : द रूल' सुकुमार द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अभिनय किया हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फैंस कर रहे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के शुद्ध प्रेम रोमांस की सराहना, ट्रेंड हुआ #SatyaPremKiKatha