गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan gets injured on the sets of tiger 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (14:23 IST)

'टाइगर 3' के सेट पर सलमान खान को लगी चोट, तस्वीर शेयर कर बोले- टाइगर जख्मी है...

'टाइगर 3' के सेट पर सलमान खान को लगी चोट, तस्वीर शेयर कर बोले- टाइगर जख्मी है... | salman khan gets injured on the sets of tiger 3
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखेंगे।

 
वहीं अब सलमान खान ने 'टाइगर 3' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस थोड़ा परेशान हो गए हैं। दरअसल, इस तस्वीर में सलमान खान के कंधे पर चोट लगी नजर आ रही है और उन्होंने पट्टियां लगा रखी है। सलमान को यह चोट डंबल उठाने की वजह से लगी है। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठाके दिखाओ। टाइगर जख्मी है। टाइगर 3।' 
 
इस तस्वीर के सामने आने के बाद सलमान के फैंस थोड़ा परेशान हो गए हैं और कमेंट करके उनका हालचाल जानने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद इस सीरिज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली 2023 पर रिलीज होने वाली है। 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जलपरी बनकर जाह्नवी कपूर ने दिखाई 'द लिटिल मरमेड' की जादुई दुनिया, इस दिन रिलीज होगी फिल्म