Cannes Film Fastivel : स्काई ब्लू गाउन में मानुषी छिल्लर ने लगाया ग्लैमर का तड़का
Manushi Chillar Cannes Look: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने को मिल रहा है। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी इस कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। मानुषी इस फेस्टिवल में अपने शानदार लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं।
वहीं अब पहले दो दिनों में कुछ आकर्षक लुक के बाद, मानुषी छिल्लर ने तीसरे दिन ग्लैमर लुक भी सामने आया है। मानुषी स्काई कलर की लहरों वाली जालीदार ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस ऑफ शोल्डर गाउन में चोली और टऊल स्कर्ट भी है।
इस गाउन में मानुषी छिल्लर किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ मानुषी ने गले में गोल्डन नेकलेस, खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट कया है। मानुषी खुले आसमान के नीचे पोज देती नजर आ रही हैं।
अपने फाइनल लुक के बारे में बात करते हुए मानुषी वह कहती हैं, मैंने हमेशा अपने स्टाइल के माध्यम से स्त्रीत्व का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे एक ऐसा पहनावा पसंद है जो अनुग्रह और लालित्य को दर्शाता है। और मेरा आखिरी लुक, बस यही करता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' और वरुण तेज के साथ 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में दिखाई देंगी।