शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone Announces Her Tamil Film Quotation Gang By Sharing The Film Teaser
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2023 (14:53 IST)

सनी लियोनी की तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' का टीजर रिलीज

सनी लियोनी की तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' का टीजर रिलीज | Sunny Leone Announces Her Tamil Film Quotation Gang By Sharing The Film Teaser
Sunny Leone Tamil Movie Quotation Gang: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। चाहे फिल्म्स हो या फैशन शोज सनी अपने फैंस को एक से बढ़कर एक सरप्राइज दे रही हैं और उनका भरपूर एंटरटेनमेंट कर रही हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'कैनेडी' के साथ डेब्यू करने के बाद प्रतिभाशाली स्टार सनी लियोनी को चार्ली के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है।
 
सनी लियोनी की 'कैनेडी' को दुनिया भर के दर्शकों ने कई फिल्म फेस्टिवल्स में देखा है। अब सनी जल्द ही तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' में दिखाई देंगी, जिसकी घोषणा उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए की है। 
 
टीजर में थ्रिलर का दमदार डोज देखने को मिल रहा है। सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' का टीज़र पोस्ट किया, जिसका शीर्षक है, 'कोटेशन गैंग तमिल टीज़र आउट नाउ!!'
 
कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, सारा अर्जुन और विकास वारियर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 
 
फ़िल्म प्रेमी भारत में कैनेडी की रिलीज़ के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उसी बीच इस फ़िल्म की घोषणा यह दर्शाती है कि आने वाला समय एक्ट्रेस के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
 
फिल्म 'कोटेशन गैंग' का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। कोटेशन गैंग का टीजर तमिल के अलावा तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा बनने के लिए आयुष्मान खुराना ने ली इन स्टार्स से प्रेरणा