सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone Amps The Style Quotient As She Walks Down In A Gorgeous Blue Dress
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2023 (16:16 IST)

सनी लियोनी ने गॉर्जियस ब्लू ड्रेस पहन सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में सभी को किया मोहित

Sunny Leone
सनी लियोनी ने हाल ही में कान फ़िल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक्स में लोगों को अपना दीवाना बनाया। इस फ़िल्म फेस्टिवल में उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'कैनेडी' भी मिड नाइट को प्रदर्शित हुई थी, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब सनी ने इस फिल्म का सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व किया।
 
फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सनी ने साईशा शिंदे द्वारा डिजाइन सिल्वर डिटेलिंग के साथ स्ट्रैपलेस ब्लू ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत परी की जैसी नज़र आ रहीं थीं। उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ हल्का मेकअप और ग्लॉसी लिप्स से अपने लुक को पूरा किया। उन्होंने वाइट सैंडल्स और सुंदर इयरिंग्स से ड्रेस को मैच किया।

Sunny Leone and Anurag Kashyap
Anurag Kashyap and Sunny Leone
 
सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में सनी ने फैशन बार का स्तर ज़रूर बढ़ा दिया है। जिसे मैच कर पाना वाकई में कठिन होगा। उन्होंने बहुत ही कम समय में फैशन आइकॉन का टाइटल अपनी मेहनत और सेंस ऑफ स्टाइल से हासिल किया है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के पास कैनेडी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया ने शो जी करदा में दिया शानदार परफॉर्मेंस