शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After Cannes Sunny Leones Kennedy To Be Screened At Sydney Film Festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (16:12 IST)

कान फिल्म फेस्टिवल के बाद सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का होगा सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर

कान फिल्म फेस्टिवल के बाद सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का होगा सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर | After Cannes Sunny Leones Kennedy To Be Screened At Sydney Film Festival
film kennedy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी हर साल बतौर एक्टर अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ खुद को अपग्रेड कर रहीं हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। सनी ने इस फिल्म में अपने करैक्टर चार्ली से कान फिल्म फेस्टिवल में सभी को अपने डेप्थ और लेयर्स से खूब एंटरटेन किया।
 
फिल्म 'कैनेडी' को प्रतिष्ठित जूरी द्वारा कान फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था। फिल्म को दर्शकों की तरफ से 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। जिसे देखकर मेकर्स की खुशी का ठिकाना ही न रहा। अब 'कैनेडी' का अगला स्थान सिडनी फिल्म फेस्टिवल है, जहां यह 14 और 17 जून को स्क्रीन होगी।
 
सिडनी में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सनी ने कहा कान फिल्म फेस्टिवल बड़े पैमाने पर सफल रहा था। अब सिडनी फिल्म फेस्टिवल की बारी है। इसके लिए मैं बहुत ज़्यादा उत्साही हूं। मैं अनुराग सर और टीम को बहुत ज़्यादा आभार प्रकट करती हूं। यह तो बस शुरुआत है और मैं अब ऑडियंस के प्यार के लिए और भी ज्यादा कृतज्ञ हूं। 
 
बता दें ‍कि कैनेडी अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसे राहुल भट्ट भी सनी के साथ अहम भूमिका में हैं। कैनेडी के अलावा सनी के पास पाइपलाइन में और ज़्यादा उत्साहित प्रोजेक्ट्स हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मैकडॉनल्ड्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बनें जूनियर एनटीआर