रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jr ntr becomes the new brand ambassador of mcdonalds india
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (16:31 IST)

मैकडॉनल्ड्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बनें जूनियर एनटीआर

Junior NTR
jr ntr : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में वह फिल्म 'आरआरआर' में नजर आए थे। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। वहीं अब मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) ने अपनी सिग्नेचर मैकस्पाइसी फ्राइड चिकन रेंज के लिए जूनियर एनटीआर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
 
एनटीआर ने कहा, मैं मैकस्पाइसी चिकन शेयरर्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैकडॉनल्ड्स (पश्चिम और दक्षिण) से जुड़कर खुश हूं! यह एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ मेल खाता है, और इस ब्रांड का हिस्सा बनना अद्भुत लगता है। मैं हमेशा सहयोग और साझा करने में विश्वास करता हूं, और मैकस्पाइसी चिकन शेयरर्स कैंपेन इस भावना के बारे में बहुत कुछ कहता है। 
 
मैकडॉनल्ड्स इंडिया(पश्चिम और दक्षिण) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अरविंद आर.पी. ने कहा, हम एनटीआर जूनियर को मैकडॉनल्ड्स इंडिया परिवार में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं। स्क्रीन पर उनकी अविश्वसनीय उपस्थिति, करिश्माई व्यक्तित्व, और युवाओं और परिवारों के बीच सापेक्षता हमारे जीवंत ब्रांड और इस नई पेशकश के पूरक हैं। 
 
उन्होंने कहा, हम अपने नए कैंपेन के साथ अपने फैंस को लुभाने के लिए तैयार हैं, जो हमारे स्वादिष्ट मैकस्पाइसी फ्राइड चिकन को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की खुशी को उजागर करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'आई लव यू' के एक सीन के लिए 14 घंटे तक पानी में रहीं रकुल प्रीत सिंह