शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh in water for 14 hours for film i love you shooting
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (17:40 IST)

'आई लव यू' के एक सीन के लिए 14 घंटे तक पानी में रहीं रकुल प्रीत सिंह

'आई लव यू' के एक सीन के लिए 14 घंटे तक पानी में रहीं रकुल प्रीत सिंह | rakul preet singh in water for 14 hours for film i love you shooting
rakul preet singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'आई लव यू' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का 16 जून को जियो सिनेमा पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रीमियर होगा। हाल ही में 'आई लव यू' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में रकुल के साथ पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी अहम किरदार में हैं।
 
इस फिल्म के लिए रकुल प्रीत सिंह ने कड़ी मेहनत की है। फिल्म के एक सीन के लिए एक्ट्रेस को 2 मिनट 30 सेकंड के लिए पानी के अंदर रहना पड़ा और इसकी तैयारी के लिए रकुल ने वह सब कुछ किया जो वह पानी में रहकर कर सकती थीं।
 
रकुल प्रीत सिंह ने बताया, फिल्म आई लव यू में कहानी की भावनाओं को गहराई से समझने के लिए मुझे एक खास तरह के सोच की जरूरत थी। और इससे सही मायने में जुड़ने के लिए मैंने एक महीने की कड़ी तैयारी भी की। अंडरवाटर सीक्वेंस के लिए जहान एडेनवाला इंस्ट्रक्टर थे।
 
रकुल प्रीत सिंह ने कहा, अंडरवाटर सीक्वेंस को शूट करने की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मैं दोपहर 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक पानी में थी और मैं पूरे दिन गीली थी और पानी बहुत ठंडा था। वे हर शॉट के बाद मेरे ऊपर गर्म पानी डाल रहे थे, जिससे मेरा शरीर ज्यादा ठंडा न हो जाए। बेशक, पानी में क्लोरीन की वजह से आपकी आंखों में जलन हो रही है और यह भी एक चुनौती है लेकिन मैंने वास्तव में इस चुनौती का आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे खुद को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली।
 
जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, एथेना एंड द वर्मिलियन वर्ल्ड प्रोडक्शन की फिल्म 'आई लव यू' को निखिल महाजन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को ज्योति देशपांडे, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित किया है। यह फिल्म 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित