मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
Photo credit : Twitter
Mangal Dhillon Passed Away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्मों के एक्टर-डायरेक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। मंगल ढिल्लों लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, उनका इलाज चल रहा था। एक्टर की हालत बिगड़ती चली गई और 11 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगल ढिल्लों के निधन से उनका परिवार और फैंस सदमे में हैं।
खबरों के अनुसार मंगल ढिल्लों का लुधियाना के एक अस्पताल में करीब एक महीने से कैंसर का इलाज चल रहा था। मंगल ढिल्लों का जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले के वांडर जटाना गांव में हुआ था। मंगल ढिल्लों ने पेंटर रितू से 1994 में शादी की थी। रितू पति मंगल का प्रोडक्शन के काम भी हाथ बंटाती थीं।
मंगल ढिल्लों एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने 'एमडी एंड कंपनी' नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था।
मंगल ढिल्लों ने 1986 में टीवी सीरियल 'कथा सागर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह बुनियाद, जुनून जैसे कई टीवी शो में नजर आए। वह रेखा स्टारर 'खून भरी मांग' में एक वकील के किरदार में नजर आए थे। उनकी यादगार फिल्मों में दयावान, जख्मी औरत, विश्वात्मा और दलाल शामिल हैं।