• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Alok Nath, Deepak Dobriyal, 11 minutes
Written By

देखिए सनी लियोन की '11 मिनट्स'

सनी लियोन
सनी लियोन ने हाल ही में आलोकनाथ और दीपिक डोब्रियाल के साथ एक शॉर्ट फिल्म की है जिसका नाम है '11 मिनट्स'। यह फिल्म सिगरेट से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताती है। दीपक ने ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है जो गंभीर बीमार है। डॉक्टर कहते हैं कि उसके पास 11 मिनट्स है और उसकी आखिरी ख्वाहिश पूछी जाती है। दीपके के पिता की भूमिका में आलोकनाथ हैं।
(फिल्म देखने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें)