बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol celebrated holi on set of film gadar 2
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मार्च 2022 (12:25 IST)

'गदर 2' के सेट पर सनी देओल ने सेलिब्रेट की होली, वीडियो वायरल

'गदर 2' के सेट पर सनी देओल ने सेलिब्रेट की होली, वीडियो वायरल | sunny deol celebrated holi on set of film gadar 2
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल 'गदर 2' की शूटिंग में बिजी है। सनी देओल ने बीते दिन 'गदर 2' के सेट पर ही होली सेलिब्रेट की।

 
सनी देओल ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह होली के मौके पर गदर 2 के सेट पर टीम संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो में सनी पर फिल्म के निर्देशक अनिल गुलाल फेंकते हुए और फिर उनके चेहरे पर रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद सनी देओल भी जोश में आ जाते हैं और रंग लेकर अनिल के चेहरे पर घिस-घिसकर लगाते हैं। बीच में उत्कर्ष शर्मा भी एंट्री मारते हैं और दोनों के साथ जमकर हुड़दग मचाते हैं। 
 
वीडियो में इन तीनों के साथ 'गदर 2' की पूरी टीम होली खेलते हुए नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए अनिल शर्मा 'HappyHoli everyone from the team of #Gadar2' 
 
गौरतलब है कि 'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की अहम भूमिका है। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज फिल्म गदर की सीक्वल है।
 
ये भी पढ़ें
होली के मौके पर काजोल ने दिया पानी बचाने का संदेश, यूजर्स ने लगाई क्लास