मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma becomes food delivery boy fan shares photo
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मार्च 2022 (11:38 IST)

फूड डिलीवरी बॉय बने कपिल शर्मा, फैन ने पहचाना तो बोले- किसी को बताना मत...

kapil sharma
कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। नंदिता दास की इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी बीच अब कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो फूड डिलीवरी बॉय के अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

 
एक फैन ने कपिल शर्मा की यह तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने और पीठ पर डिलीवरी बैग लटकाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर पर ब्लू कलर का हेलमेट लगाया हुआ है और सिग्नल पर गाड़ियों के बीच अपनी बाइक लेकर खड़े हुए हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन ने लिखा, 'सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया।' कपिल शर्मा ने भी इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए मजेदार बात लिखी है। एक्टर ने लिखा, 'किसी को बताना मत।' 
 
कपिल शर्मा की तस्वीर पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें? स्विगी वाला बंदा कपिल निकला।' एक अन्य ने लिखा, 'दूसरा काम ढूंढ लिया क्या सर?'
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। इसलिए नहीं कि मैं फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिसे मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा तरीका है। 
 
बता दें कि इस फिल्म से पहले कपिल शर्मा 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही वह फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' भी होस्ट करते हैं।
 
ये भी पढ़ें
दर्द है चुटकुले में : होली और राधा-रुक्मणी