शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunil grover shared katrina kaif painting viral on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:28 IST)

सुनील ग्रोवर ने शेयर की कैटरीना कैफ की मजेदार पेंटिंग, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

सुनील ग्रोवर ने शेयर की कैटरीना कैफ की मजेदार पेंटिंग, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल - sunil grover shared katrina kaif painting viral on social media
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर भले ही लॉकडाउन के चलते कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस को जमकर हंसा रहे हैं। हाल ही में सुनील ने फिल्म 'भारत' की को-स्टार कैटरीना कैफ की एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं।

 
सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक तरफ गुलाबी साड़ी में कैटरीना कैफ की असली फोटो है तो वहीं दूसरी ओर उनकी पेटिंग है। इसके साथ ही सुनील ने बहुत ही मजाकिया कैप्शन भी शेयर किया है। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, 'लॉकडाउन ने कितने कवि, शेफ बना दिए। एक पेंटर का उदाहरण यहां है।' यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसकी चर्चा भी कर रहे हैं।
 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने घर पर ही मौजूद हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। सुनील और कैटरीना की बात करें तो दोनों फिल्म भारत में एक साथ नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था कि सेट पर सुनील सभी को खूब हंसाते थे। 
 
ये भी पढ़ें
रामायण की सीता ने अटल बिहारी वाजपेयी संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा- महान शख्स से मिलने का...