रामायण की सीता ने अटल बिहारी वाजपेयी संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा- महान शख्स से मिलने का...
जब से दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है तब से इस शो के कलाकार खुब सुखिँयां बटोर रहे है। रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों के जरिए यादें ताजा करती रहती हैं।
हाल ही में दीपिका चिखलिया ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'पुरानी यादें, इस महान शख्स से मिलने का सुनहरा मौका मिला था।'
Photo Credit- Twitter
तस्वीर में अटल बिहारी वाजपेयी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका भी उनके साथ खड़ी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें कि दीपिका ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में 1991 में गुजरात बड़ौदा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था। दीपिका ने अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन सीता के किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया।