गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn appeal to people download arogya setu app personal bodyguard video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (10:51 IST)

कोरोना से लडाई के लिए अजय देवगन को मिला उनका पर्सनल बॉडीगार्ड, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

कोरोना से लडाई के लिए अजय देवगन को मिला उनका पर्सनल बॉडीगार्ड, पीएम मोदी ने भी की तारीफ - ajay devgn appeal to people download arogya setu app personal bodyguard video viral
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं मरने वालों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़ता दिख रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में देशवासी से ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने की अपील की है। इसी संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए अब एक्टर अजय देवगन ने भी एक वीडियो के माध्यम से लोगों से एप डाउनलोड करने की बात कही है।

 
अजय देवगन ने एक वीडियो के माध्यम से हर किसी से सरकार की इस मुहिम में उनका साथ देने और आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील की है। उनके वीडियो की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर प्रशंसा की है।
 
वीडियो में अजय देवगन एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक व्यक्ति उनसे मिलता है और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताता है। वो कहता है कि वो उनका निजी बॉडीगार्ड है जो कोरोना से रक्षा करेगा, वह कोई और नहीं बल्कि खुद अजय देवगन ही हैं। 
 
अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए हर किसी के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें @SetuAarogya एप।'
 
अजय देवगन का यह वीडियो देखकर पीएम मोदी खुद को इसकी तारीफ करने से रोक न सके। उन्होंने ट्वीट लिखा, 'बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है। इस एप को डाउनलोड करें और कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग को और मजबूत कीजिए।'
 
बता दें कि आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में लोगों की मदद करता है। साथ ही यह एप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क भी करता है।
ये भी पढ़ें
सुनील ग्रोवर ने शेयर की कैटरीना कैफ की मजेदार पेंटिंग, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल