रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy is extremely grateful for not getting stereotyped
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (18:52 IST)

13 साल के करियर में इस वजह से खुद को भाग्यशाली मानती हैं मौनी रॉय

13 साल के करियर में इस वजह से खुद को भाग्यशाली मानती हैं मौनी रॉय - Mouni Roy is extremely grateful for not getting stereotyped
टीवी की नागिन मौनी रॉय इन दिनों फिल्मों में अपना नाम बना रही हैं। ‘गोल्ड’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार और राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस अब अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।



34 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने 13 साल के करियर में अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं, इसके लिए वह बहुत आभारी हैं। मौनी ने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और बहुत आभारी मानती हूं कि मुझे ये सभी अच्छी भूमिकाएं निभाने को मिलीं। लोगों के पास कभी-कभी एक ही तरह के रोल आते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है।”



एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं केवल इसलिए मिल रही हैं क्योंकि फिल्ममेकर मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे उन किरदारों में देख सकते हैं।”



‘मोगुल’ एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा चेहरा बहुत ही वर्सटाइल है, आप मुझे एक गरीब या एक अमीर लड़की के रूप में दिखा सकते हैं, यहां तक ​​कि मुझे एक जानवर के रूप में बदल सकते हैं, जैसा कि मैंने नागिन का किरदार निभाया है। मैं एक मासूम लड़की का किरदार भी निभा सकती हूं और शायद एक प्रताड़ित लड़की का भी। एक कलाकार के रूप में वर्सटाइल होना महत्वपूर्ण है।”
 

बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म तीन पार्ट में बनने की खबर है और इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट लगातार आगे खिसकती जा रही है। इस बार लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट प्रभावित हुई है।