गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy posts photo with a caption Long days, long dark nights; moonlight
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (13:21 IST)

लंबे दिन, लंबी रात, लगता है मौनी रॉय का टाइम नहीं हो रहा है पास

लंबे दिन, लंबी रात, लगता है मौनी रॉय का टाइम नहीं हो रहा है पास - Mouni Roy posts photo with a caption Long days, long dark nights; moonlight
Photo: Instagram

कोरोना वायरस के डर के चलते लगभग सारे सेलिब्रिटीज़ ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया है। न वे लोगों से मिल रहे हैं और न करने को कुछ काम है। 

Photo: Instagram

 
हमेशा भीड़ और चकाचौंध से घिरे रहने वाले इन कलाकारों को अकेले रहने की आदत नहीं है, लेकिन इस बीमारी के फैलने के डर से उन्हें एकाकी जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 

Photo: Instagram

 
फिल्म और टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस मौनी रॉय को लगता है यह सब पसंद नहीं आ रहा है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है उससे यही झलक रहा है। 
 
ब्लू कलर की ड्रेस में मौनी खूबसूरत तो लग रही हैं, लेकिन उदासी भी उनके चेहरे पर झलक रही है। वे लेटी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है - Long days, long dark nights; moonlight!
 
वैसे उनके इन फोटोज़ को बहुत पसंद किया जा रहा है। लाखों मिल चुके हैं, जिनमें एकता कपूर, शमिता शेट्टी भी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस का जादू : हंसी निकल जाएगी इस जोक को पढ़कर