गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy, Corona Virus, Lockdown, Entertainment, Bollywood
Written By

सालों से परिवार से दूर रह रहीं मौनी रॉय को लॉकडाउन में सताने लगी घर की याद

सालों से परिवार से दूर रह रहीं मौनी रॉय को लॉकडाउन में सताने लगी घर की याद - Mouni Roy, Corona Virus, Lockdown, Entertainment, Bollywood
लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घरों में कैद हो गया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इन दिनों घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन कई ऐसे भी है जो अपने परिवार से दूर अकेले रह रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इन दिनों अपनी फैमिली को बहुत मिस कर रही हैं। 

एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने कहा 'मैं सालों से अपने परिवार से दूर रह रही हूं। लेकिन अब लॉकडाउन के चलते मुझे अपने घर की काफी याद आ रही है। घरवालों के बिना रहना काफी मुश्किल है। मैं उन्हें प्रत्येक दिन याद करती हूं और मायूस हो जाती हूं। हम फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स पर बात करते हैं। शुक्र है कि कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) अब भी सुरक्षित है।'



मौनी रॉय लॉकडाउन को सकारात्मक तौर पर अपनाने की बात कर रही हैं। उनका कहना है कि भले ही हम इस समय सबसे डरावने समय में हैं जो कि पूरी दुनिया के लिए एक सदमे की तरह है लेकिन हम इसका मुकाबला एक साथ कर रहे हैं। 



मौनी के अनुसार 'यह स्वास्थ्य आपदा सभी को असलियत के और करीब लेकर जाएगा। यह हमारे लिए एक संदेश है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाना बंद करें। हमें अपनी गति धीमे करने की जरुरत है। हमें घरों में रहते हुए एक दूसरे की मदद करनी है।

मौनी रॉय लॉकडाउन के दौरान अपनी पुरानी आदतों को फिर से जीने में वक्त गुजार रही हैं। उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैं अपने भांजों के साथ उनका होमवर्क करवाने और दूसरी चीजों में व्यस्त हूं। मैं अपनी बहन और जीजा से खाना बनाने की कुछ दूसरी विधियां भी सीख रही हूं। इसके अलावा मैं अधिक से अधिक किताबें पढ़ने की कोशिश कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें
बर्तन धोने से गजब का फायदा : पति-पत्नी का यह JOKE लोटपोट कर देगा