गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Stree 2 breaks Animal movie record becomes the second highest grossing Hindi film
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (10:53 IST)

स्त्री 2 ने तोड़ा एनिमल का रिकॉर्ड, दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनीं

Stree 2 breaks Animal movie record becomes the second highest grossing Hindi film - Stree 2 breaks Animal movie record becomes the second highest grossing Hindi film
Stree 2 box office collection : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' पिछले महीने 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। 'स्त्री 2' वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। 
 
फिल्म 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। फिल्म 'स्त्री 2' अब एनिमल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
 
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने भारतीय बाजार में नेट 553 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने अपने प्रदर्शन के 32वें दिन इस आंकड़े को पार करते हुए कुल 555 करोड़ रुपए नेट कमाई कर ली है।
 
भारतीय बाजार में नेट कमाई के मामले में शाहरूख खान की फिल्म जवान 640 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। फिल्म स्त्री 2' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
ये भी पढ़ें
Emmy Awards 2024 : शोगुन ने जीते 14 अवॉर्ड्स, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट